राजौरी के गांव में हुईं 16 रहस्यमयी मौतों की जांच में तेजी लाएं: उमर |

राजौरी के गांव में हुईं 16 रहस्यमयी मौतों की जांच में तेजी लाएं: उमर

राजौरी के गांव में हुईं 16 रहस्यमयी मौतों की जांच में तेजी लाएं: उमर

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 05:18 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 5:18 pm IST

जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को राजौरी जिले के बुधल गांव में रहस्यमयी बीमारी पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई। इस गांव में रहस्यमयी बीमारी से 16 लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने स्वास्थ्य एवं पुलिस अधिकारियों को जांच में तेजी लाने तथा मौतों के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए।

अब्दुल्ला ने बैठक में कहा, ‘इन मौतों की अस्पष्ट प्रकृति बेहद चिंताजनक है। सरकार मूल कारण का पता लगाने और हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी विभागों को सहयोग करना चाहिए और इस मुद्दे को हल करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।’

मुख्यमंत्री ने जनता को आश्वासन दिया कि प्रशासन ने इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘हमारे लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस संकट को हल करने और शोक संतप्त परिवारों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

बैठक में राज्य के अन्य शीर्ष अधिकारियों के अलावा स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू और मुख्य सचिव अटल डुल्लू भी शामिल हुए।

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव ने अब्दुल्ला को अब तक उठाए गए कदमों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने प्रभावित क्षेत्र में 3,000 से अधिक निवासियों के घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया है तथा पानी, भोजन और अन्य सामग्रियों के नमूने एकत्रित कर उनकी जांच की है।

उन्होंने कहा, ‘इन्फ्लूएंजा और संभावित संदूषकों सहित सभी परीक्षण परिणाम निगेटिव आए हैं।’

पुलिस अधिकारियों ने बैठक में बताया कि ये मौतें एक-दूसरे से 1.5 किमी के दायरे में रहने वाले तीन परिवारों तक सीमित थीं।

घटनाओं के पीछे किसी भी संभावित संबंध या कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पिछले 40 दिनों से (जब पहली मौत हुई थी) इस क्षेत्र में सक्रिय उपस्थिति बनाए हुए है तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस, दवाएं और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।

शुक्रवार को अज्ञात कारणों से 60 वर्षीय जट्टी बेगम की मौत हो गई। एक अन्य लड़की अभी भी अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।

मृतक राजौरी जिले के कोटरंका उप-मंडल के बुधल गांव के हैं। पिछले साल दिसंबर से अब तक तीन परिवारों के 16 सदस्यों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सात की मौत रविवार को हुई।

अधिकारियों ने प्रभावित परिवारों के तीन घरों को सील कर दिया है और उनके 21 करीबी रिश्तेदारों को कड़ी निगरानी में रखने के लिए सरकारी आवास में स्थानांतरित कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त दिल मीर के नेतृत्व में एक टीम ने अभियान चलाया तथा घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए।

मौतों की जांच के लिए बुधल के पुलिस अधीक्षक (अभियान) वजाहत हुसैन की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।

भाषा

शुभम मनीषा

मनीषा

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers