अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार |

अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

अधिशासी अभियंता, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: July 30, 2024 / 12:32 AM IST
,
Published Date: July 30, 2024 12:32 am IST

जयपुर, 29 जुलाई (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को उदयपुर में जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 40 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया ।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने एक बयान में बताया कि परिवादी को टेंडर के संबंध में कार्यादेश जारी करने के एवज में अधिशासी अभियंता गणपत शर्मा और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी 90 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दल ने सोमवार को शिकायत की सत्यापन के बाद आरोपी अधिशासी अभियंता गणपत शर्मा और अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपूत को परिवादी से 40 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भाषा कुंज शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)