EVM हैकिंग चैलेंज से घबराए NCP और CMP | EVM credibility will be examined today in EC

EVM हैकिंग चैलेंज से घबराए NCP और CMP

EVM हैकिंग चैलेंज से घबराए NCP और CMP

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: June 3, 2017 5:31 am IST

 

चुनाव आयोग ने शनिवार ईवीएम मशीन हैक करने का चैलेंज दिया. आयोग के दिल्ली स्थित दफ्तर में इस चैलेंज में केवल दो राष्ट्रीय पार्टियां एनसीपी और माकपा हिस्सा ले रहीं थीं.. लेकिन चैलेंज शुरू होने के बाद दोनों ही घबरा गईं और चुनौती से पीछे हटते हुए कहा कि हम सिर्फ इसकी प्रक्रिया समझने आए थे। जानकारी के अनुसार इस चैंलेंज को लेने के लिए CPM और NCP के प्रतिनिधि आए थे। उन्हें 4-4 ईवीएम मशीनें दी गईं थी। दो घंटे तक कोशिश के बाद सभी ने कह दिया कि वो तो केवल इसकी प्रक्रिया समझने आए थे। बता दें कि हैकिंग चैलेंज के लिए आयोग ने देश भर से 14 ईवीएम मशीनें मंगाई गई थी.