लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर थमा रहेगा आवागमन का हर पहिया, देश में अब 325 जिले कोरोना फ्री | Every wheel of traffic will remain in lockdown except for essential services Now 325 District Corona Free in the country

लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर थमा रहेगा आवागमन का हर पहिया, देश में अब 325 जिले कोरोना फ्री

लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर थमा रहेगा आवागमन का हर पहिया, देश में अब 325 जिले कोरोना फ्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : April 16, 2020/11:56 am IST

नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1118 मामले सामने आने के बाद अब ये आंकड़ा अब 12 हजार के पार हो गया है। इसमें 10,477 सक्रिय मामले और वहीं, 1489 ऐसे केस हैं, जिनमें संक्रमित व्‍यक्ति पूरी तरह से ठीक होकर अस्‍पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से देशभर में 414 लोगों की मौत हो चुकी है।  देश में महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। यहां संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2916 पहुंच गया है, वहीं 187 लोगों की मौत हो चुकी है। हांलाकि, 295 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई हॉटस्‍पॉट क्षेत्रों में पाबंदियां बढ़ा दी हैं। इस बीच देश में भी लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हालात सामान्‍य होने की उम्‍मीद है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है यहां अब तक 1578 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों की वजह से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें- इस राज्य में जून में होंगी 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, 11वीं और कॉलेज…

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच गृहमंत्रालय ने कई निर्देश और जानकारी शेयर  की है । देश में 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी कोरोना संक्रमण का केस नहीं आया है।

हमारी इस लड़ाई में अब तक फील्ड स्तर पर किए गए एक्शन के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी केस नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर अगर 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक ठीक हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है

कोरोना की चैन  तोड़ने के लिए अब निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत अब टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया गया है।  

सभी शैक्षणिक और संबंधित संस्थान बंद रहेंगे।सभी सिनेमा हॉल्स, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा इस प्रकार के अन्य संस्थान बंद रहेंगे।सभी सामाजिक,राजनीतिक,खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह और अन्य सभाओं के आयोजन पर रोक रहेगी:गृह मंत्रालय



लॉकडाउन में परिवहन का हर साधन बंद रहेगा। किसी को अपना क्षेत्र छोड़ने की अनुमति  नहीं होगी।

ये भी पढ़ें-  सावधान! लॉकडाउन उल्लंघन, लोगों की भीड़, खुलने वाली दुकानों पर गृह म…

लॉकडाउन के अंतर्गत पूरे देश में 3मई तक हवाई, रेल और सड़कों से यात्रियों का आवागमन बंद रहेगा। टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा सहित कैब की सेवाए प्रतिबंधित रहेंगी: गृह मंत्रालय


#CoronavirusOutbreakindia
#LockdownNow
#LockdownIsLifeline
#COVID2019
#IndiaFightsCoronavirus
pic.twitter.com/2EBNegmnAN

— IBC24 News (@IBC24News) April 16, 2020