इटानगर, 16 नवंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री न्यातो दुकाम ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से जनता के साथ सूचना साझा करते समय पत्रकारिता की नैतिकता का पालन करने का आग्रह किया और कहा कि राज्य के विकास के लिए एक नैतिक एवं जिम्मेदार मीडिया महत्वपूर्ण है।
अरुणाचल प्रेस क्लब (एपीसी) में राष्ट्रीय प्रेस दिवस समारोह में दुकाम ने कहा कि मीडिया ने लोगों का विश्वास जीता है, जिससे यह सूचना और ज्ञान का एक विश्वसनीय स्रोत बन गया है।
दुकाम ने कहा, ‘‘मैं सभी मीडिया पेशेवरों को ईमानदारी, समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। राज्य के विकास के लिए एक नैतिक और जिम्मेदार मीडिया महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण मुद्दों को उठा कर, सच्चाई के लिए खड़े होकर और जनता को जागरूक कर, हमारा मीडिया अरुणाचल प्रदेश के भविष्य को आकार देगा।’’
हालांकि, दुकाम ने कुछ नए डिजिटल प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता पर भी संदेह जताया, और उन फर्जी प्लेटफॉर्म से निपटने के लिए एक प्रणाली की मांग की, जो समाज और राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बियुराम वाघड़े ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए उनसे राज्य की प्रगति के लिए पूरी निष्ठा से काम करने का आग्रह किया।
भाषा सुभाष माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली के महापौर ने कूड़ा जमा होने की समस्या से…
2 hours ago