नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि एथेनॉल खरीद मूल्य में संशोधन संबंधी केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसले से एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने और सम्मिश्रण लक्ष्यों को हासिल करने में मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि इससे कच्चे तेल के आयात को कम करने, किसानों को सशक्त बनाने और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को आपूर्ति वर्ष 2024-25 के लिए सी श्रेणी के शीरे से प्राप्त एथेनॉल की कीमत (एक्स-मिल) 1.69 रुपये बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर करने को मंजूरी दे दी।
चीनी उद्योग के उप-उत्पादों से एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मूल्य वृद्धि ऐसे समय में की गई है, जब भारत 2025-26 तक पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रयास कर रहा है। पेट्रोल में 20 प्रतिशत एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य पहले 2030 तक था।
राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन पर कैबिनेट के एक अन्य निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा कि इससे भारत के उच्च प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा और अन्य प्रमुख उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण खनिजों में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को देश के भीतर और अपतटीय स्थानों पर महत्वपूर्ण खनिजों की खोज को बढ़ावा देने के लिए 16,300 करोड़ रुपये के ‘राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन’ (एनसीएमएम) को मंजूरी दी।
भाषा शोभना वैभव
वैभव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)