News Jammu Rail Division: जम्मू-कश्मीर में रेलमंडल की स्थापना.. फिरोजपुर डिवीजन को किया जाएगा पुनर्गठित, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना | Establishment of Railway Division in Jammu and Kashmir

News Jammu Rail Division: जम्मू-कश्मीर में रेलमंडल की स्थापना.. फिरोजपुर डिवीजन को किया जाएगा पुनर्गठित, मोदी सरकार ने जारी की अधिसूचना

नया रेलवे डिवीजन जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल रेलवे संचालन में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 11:19 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 11:19 pm IST

Establishment of Railway Division in Jammu and Kashmir : श्रीनगर: रेलवे बोर्ड ने जम्मू में एक नया रेलवे डिवीजन स्थापित करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में बोर्ड ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी की है। अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि नए डिवीजन की स्थापना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। यह रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपने के बाद अधिकार क्षेत्र और संचालन से संबंधित अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Read More: B.Ed. Teachers Arrested in Raipur: 10 और B.Ed. के सहायक शिक्षक गिरफ्तार.. कल 30 आंदोलनकारी भेजे गए थे जेल.. परिजन भी परेशान

प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 जनवरी को इस नए रेलवे डिवीजन का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से करेंगे। जम्मू रेलवे स्टेशन और रेलवे मैदान में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह के लिए तैयारियों को जोर-शोर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह डिवीजन क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और रेलवे सेवाओं में सुधार करेगा।

तेज हुई तैयारियां

Establishment of Railway Division in Jammu and Kashmir : इस ऐतिहासिक अवसर पर जम्मू-कश्मीर के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल रूप से संबोधित भी करेंगे। एडीआरएम राजीव कुमार ने बताया कि रेलवे मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी तैयारियां तेज गति से चल रही हैं।

Read Also: IPS Transfer & Postings Order: हटाए गये राज्य के परिवहन आयुक्त.. अब इस तेजतर्रार IPS को मिली जिम्मेदारी, 3 पुलिस अधिकारी प्रभावित

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी मजबूती

नया रेलवे डिवीजन जम्मू-कश्मीर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल रेलवे संचालन में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार और बुनियादी ढांचे के विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers