नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले लोग को अब घर बैठे यह खास सुविधा मिलेगी। पेंशनदारी अब साल में किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर सकते हैं। देशभर में करीब 64 लाख लोगों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र भरना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:ब्लू व्हेल गेम ने ले ली जान, घर पर छात्र ने लगाई फांसी
EPFO ने ट्वीट में लिखा है, ‘पेंशनभोगी अब अपनी सुविधा के हिसाब से साल के किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं, सबमिशन की तारीख से एक साल तक के लिए यह लाइफ सर्टिफिकेट वैलिड रहेगा।’
ये भी पढ़ें: अजीत जोगी की फिर बिगड़ी तबीयत, राजमाता को श्रद्धांज…
इसके पहले हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की प्रक्रिया 1 नवंबर को शुरू होती है, पेंशनभोगियों के पास लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए 30 दिन का मौका होता था, अगर कोई नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा कर पाता था तो जनवरी महीने से उनका पेंशन रोक दिया जाता था, लेकिन अब ईपीएफओ की इस नई सुविधा के बाद इन परेशानियों से निजात मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: हाई स्कूल के भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी का पेपर वाट्…
अब बैंक मैनेजर्स या किसी गैजेटेड अधिकारी की मदद से लाइफ सर्टिफिकेट नहीं बनवाना पड़ेगा, अब ईपीएफओ ऑफिस जाकर भी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट किया जा सकता है, इसे पेंशन डिस्बर्सिंग बैंक, उमंग ऐप या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए भी लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट किया जा सकता है, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य है, इसके लिए आपको आधार कार्ड नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक अकाउंट डिटेल्स और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: सुरक्षित सफर की गारंटी है पिंक बस, महिलाओं ने दिया …