EPFO will give more pension: नई दिल्ली। लाखों पेंशन होल्डर के लिए बड़ी खुशखबरी है। EPFO ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी करके बताया है कि अगर आपको ज्यादा पेंशन चाहिए तो उसके लिए आपको क्या करना होगा। बता दें, EPFO ने अपने सब्सक्राइबर्स को ज्यादा पेंशन का ऑप्शन चुनने का मौका दिया है। सब्सक्राइबर्स ज्यादा पेंशन पाने के लिए 3 मई तक अप्लाई कर सकते हैं। अब ज्यादा पेंशन के लिए लोगों के मन कई सवाल हैं, जिसको EPFO ने अपने हाल के ही सर्कुलर में जवाब दिया है।
Read more: गांव में 15 हाथियों के दल ने मचाया आतंक, दर्जनों मकानों को किया क्षतिग्रस्त
EPFO ने लोगों के सवालों को जवाब देने के लिए उसको 3 केटेगरी में बांटा है, जिसमें उसने बताया है कि अगर कोई जॉइंट एप्लीकेशन पेंशन के लिए भरते हैं तो क्या करना होगा? अगर जॉइंट एप्लीकेशन फॉर्म को गलत तरीके से भर दिया तो क्या होगा? अगर रिजेक्ट हो जाये जॉइंट एप्लीकेशन फॉर्म तो क्या होगा? इन सब सवालों के जवाब EPFO ने दिए हैं।
EPFO will give more pension: सर्कुलर के मुताबिक, अगर आप जॉइंट एप्लीकेशन के लिए हायर पेंशन भरते हैं तो आपके इलाके के EPFO ऑफिस वाले एप्लीकेशन को वेरीफाई करने के बाद आपकी सैलरी डिटेल को EPFO पोर्टल में मौजूद डिटेल से वेरीफाई किया जाता है। जब वेरफिकेशन हो जाता है तो EPFO बचे हुए पैसों को चेक करेगा उसके बाद उसे ट्रांसफर और डिपॉजिट करने का आर्डर आगे बढ़ाएगा और आप फिर हायर पेंशन के लिए सेलेक्ट कर लिए जायेंगे।
Read more: महापौर चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, एक और पार्षद ने थामा भाजपा का दामन
अगर आप जॉइंट एप्लीकेशन फॉर्म को गलत भर देते हैं और डिटेल मिसमैच हो जाती है तो ऐसे केस में EPFO आपको एक और मौका देता है। एक महीने में आपको अपनी सही डिटेल EPFO को देनी होती है। डाटा मिसमैच होने के केस में EPFO सब्सक्राइबर को इसकी जानकारी देता है और एक महीने का समय सही डिटेल दोबारा भेजने के लिए देता है।