BRIJ BHUSAN SHARAN SINGH
Wrestler Sexual Harassment Case: नई दिल्ली। महिला पहलवानों द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। पहलवान यौन उत्पीड़न केस में शनिवार को दिल्ली के राज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें बीजेपी सांसद और WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी कोर्ट में मौजूद थे। इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि सांसद बृजभूषण शरण सिंह को निगरानी समिति ने दोषमुक्त नहीं किया। बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों पर दिल्ली पुलिस 23 सितंबर को भी बहस जारी रहेगी।
Wrestler Sexual Harassment Case: बता दें कि महिला खिलाड़ियों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। साक्षी मलिक ने बीजेपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग की थी बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के साथ देश के कई खिलाड़ियों ने दिल्ली के जंतर- मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था।