ईएनपीओ ने नगालैंड के छह जिलों में ‘‘जन आपातकाल’’ को अस्थायी रूप से स्थगित किया |

ईएनपीओ ने नगालैंड के छह जिलों में ‘‘जन आपातकाल’’ को अस्थायी रूप से स्थगित किया

ईएनपीओ ने नगालैंड के छह जिलों में ‘‘जन आपातकाल’’ को अस्थायी रूप से स्थगित किया

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 12:13 PM IST, Published Date : July 8, 2024/12:13 pm IST

कोहिमा, आठ जुलाई (भाषा) ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन (ईएनपीओ) ने पूर्वी नगालैंड के छह जिलों में पांच फरवरी को घोषित अपने ‘‘जन आपातकाल’’ को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

ईएनपीओ द्वारा रविवार शाम को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि इस संबंध में निर्णय तीन जुलाई को तुएनसांग में आयोजित ईएनपीओ की केंद्रीय कार्यकारी परिषद (सीईसी) की बैठक के दौरान लिया गया।

हालांकि, ईएनपीओ ने कहा कि बाध्यकारी परिस्थितियों में निलंबन की समीक्षा की जा सकती है। ईएनपीओ क्षेत्र की आठ जनजातियों की एक शीर्ष संस्था है।

ईएनपीओ ने मोन, तुएनसांग, लॉन्गलेंग, किफिरे, शमटोर और नोकलाक जिलों में ‘‘जन आपातकाल’’ घोषित कर दिया था और सीमांत नगालैंड क्षेत्र की मांग को लेकर दबाव बनाने के लिए हाल में संपन्न हुए लोकसभा और शहरी निकायों के चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था।

भाषा खारी वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)