इंजीनियर आत्महत्या मामला: ‘लिव-इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज |

इंजीनियर आत्महत्या मामला: ‘लिव-इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इंजीनियर आत्महत्या मामला: ‘लिव-इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 12:28 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 12:28 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), 25 दिसंबर (भाषा) नोएडा में एक इंजीनियर के कथित तौर पर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने उसके साथ ‘लिव इन’ में रहने वाली युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मूलरूप से शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद निवासी मयंक चंदेल (27) ने 13 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-73 में महादेव अपार्टमेंट के एक फ्लैट में फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी जहां वह प्रीति सागर नाम की युवती के साथ ‘लिव-इन’ में रहता था।

सेक्टर-113 के थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि मयंक की मां ने मंगलवार रात शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने प्रीति पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

थाना प्रभारी के अनुसार शिकायत में आरोप लगाया गया है कि प्रीति, मयंक को ताने मारती थी जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

भाषा सं वैभव खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers