Encounter of Sunil Pal kidnapping accused Gola

Encounter of Sunil Pal kidnapping accused : सुनील पाल-मुश्ताक खान अपहरण के आरोपी गोला का एनकाउंटर, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से बची थानेदार की जान

Encounter of Sunil Pal-Mushtak Khan kidnapping accused Gola : मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसकी चलाई गोली दारोगा अवनीश मान की बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई, जिससे दारोगा बाल-बाल बच गए।

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 10:32 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 10:31 pm IST

बिजनौर: Encounter of Sunil Pal kidnapping accused Gola, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल के करीबी आकाश उर्फ गोला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आकाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसकी चलाई गोली दारोगा अवनीश मान की बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई, जिससे दारोगा बाल-बाल बच गए।

घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती

घायल आकाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस और अपहरण के दौरान फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के खाते से निकाली गई रकम में से ₹10,200 बरामद किए। इससे पहले पुलिस ₹1,15,000 अन्य आरोपियों से बरामद कर चुकी है।

read more: Durg-Visakhapatnam Vande Bharat News: दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस के टीटी की संदिग्ध हालात में मौत.. टिटलागढ़ में उतारा गए शव..

मामले की पृष्ठभूमि

यह अपहरण कांड 20 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद आकाश फरार हो गया था। इससे पहले, पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों – सार्थक उर्फ रिक्की, अजीम, साबिउद्दीन, और शशांक – को 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। 17 दिसंबर को शिवा नाम के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी लवी पाल और उसके साथी आकाश, अंकित पहाड़ी, और शुभम तब से फरार थे।

पुलिस ने कैसे दबोचा आकाश?

बिजनौर पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल के नीचे किसी से मिलने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आकाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

read more: CG Ki Baat: शीत सत्र का ‘क्लाईमैक्स’..पक्ष या विपक्ष..कौन रिलैक्स? क्या हंगामे के शोर में फिर मुद्दों की बलि चढ़ी ?

लवी पाल तक पहुंचने की उम्मीद

पुलिस का कहना है कि आकाश लवी पाल के साथ लंबे समय से फरार था और उसकी गतिविधियों की जानकारी रखता है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार, आकाश से पूछताछ के बाद लवी पाल को पकड़ने में मदद मिलेगी।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

मुठभेड़ के दौरान आकाश के पास से हथियारों के अलावा, अपहरण की रकम का हिस्सा भी बरामद हुआ है। पुलिस अब लवी पाल और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers