बिजनौर: Encounter of Sunil Pal kidnapping accused Gola, उत्तर प्रदेश के बिजनौर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कॉमेडियन सुनील पाल और फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के अपहरण मामले में मुख्य आरोपी लवी पाल के करीबी आकाश उर्फ गोला को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आकाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि उसकी चलाई गोली दारोगा अवनीश मान की बुलेटप्रूफ जैकेट में फंस गई, जिससे दारोगा बाल-बाल बच गए।
घायल आकाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, तीन कारतूस और अपहरण के दौरान फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान के खाते से निकाली गई रकम में से ₹10,200 बरामद किए। इससे पहले पुलिस ₹1,15,000 अन्य आरोपियों से बरामद कर चुकी है।
यह अपहरण कांड 20 दिसंबर को हुआ था, जिसके बाद आकाश फरार हो गया था। इससे पहले, पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों – सार्थक उर्फ रिक्की, अजीम, साबिउद्दीन, और शशांक – को 14 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। 17 दिसंबर को शिवा नाम के एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी लवी पाल और उसके साथी आकाश, अंकित पहाड़ी, और शुभम तब से फरार थे।
बिजनौर पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल के नीचे किसी से मिलने वाला है। इस पर पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आकाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस का कहना है कि आकाश लवी पाल के साथ लंबे समय से फरार था और उसकी गतिविधियों की जानकारी रखता है। एसपी सिटी संजीव वाजपेई के अनुसार, आकाश से पूछताछ के बाद लवी पाल को पकड़ने में मदद मिलेगी।
मुठभेड़ के दौरान आकाश के पास से हथियारों के अलावा, अपहरण की रकम का हिस्सा भी बरामद हुआ है। पुलिस अब लवी पाल और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।