जम्मू-कश्मीर |Encounter In Jammu And Kashmir: एक बार फिर जम्मू-कश्मीर से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। जहां जम्मू के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप की पहाडि़यों के निकट अकार के जंगलों में मंगलवार देर शाम को आतंकियों के समूह होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसका सेना ने भी मुहंतोड़ जवाब दिया है।
बताया गया कि सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसके बाद डोडा इलाके में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन किया गया। वहीं पटनीटॉप के पास अकर जंगल में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू किए गए संयुक्त अभियान के बीच सुरक्षा बलों ने बटोटे-डोडा राजमार्ग पर विशेष नाका स्थापित किया है। आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है और अभियान जारी है।
Encounter In Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप के पास अकर जंगल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया जानकारी मिलने पर सेना और पुलिस की टीम ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख दहशतगर्दों ने गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकियों की इस गोलीबारी का सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Security Forces set up special Naka on Batote-Doda highway amid a joint operation by the Indian Army and J&K Police launched in Akar Forest near Patnitop. Contact has been established with the terrorists and operations are in progress.
(Visuals… pic.twitter.com/ZUW3L5lY02
— ANI (@ANI) August 13, 2024