Anantnag Encounter Live: जम्मू- कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी -एक कर्नल व एक मेजर और एक पुलिस उपाधीक्षक शहीद हो गए थे। ऐसा कहा जा रहा है कि यह इस साल 2023 में कश्मीर में सबसे बड़ा झटका सुरक्षा बलों को लगा है और ये सेना के लिए सबसे बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि नंतनाग में अभी सुरक्षा बलों का एंटी-टेरर ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकियों को घेर रखा है और पूरे इलाके में भारी फोर्स तैनात है।
Anantnag Encounter Live: जम्मू- कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट की अटूट वीरता को सच्ची श्रद्धांजलि जिन्होंने इस चल रहे ऑपरेशन के दौरान सामने से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, हमारी सेनाएं उजैर खान सहित LeT के दो आतंकवादियों को घेरने में दृढ़ संकल्प के साथ जुटी हुई हैं।
#WATCH | J&K: Drone surveillance and search operation underway by security forces in the Anantnag, where an encounter broke out between security forces and terrorists, yesterday.
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/0BzAZNjZ44
— ANI (@ANI) September 14, 2023
Anantnag Encounter Live: तो वहीं इस दुखद घटना को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यंमत्री और भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हैअपने देश में ही थे और आतंकवादियों ने ऐसा किया। सरकार को इसका संज्ञान लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कई सालों बाद इतनी गंभीर घटना घटी है। इसे गंभीरता से लेना चाहिए।
अधिकारियों का कहना है कि 20 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर सहित तीन सुरक्षा अधिकारी कोकेरनाग के गडोले इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान घायल हो गए। उस दौरान उस क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीमें घेराबंदी और तलाश अभियान कर रही थीं। जैसे ही घेराबंदी की गई आतंकवादियों ने ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबार शुरू कर दी जिसमें तीन जवान घायल हो गए।