Doda Encounter: जम्मू-कश्मीर में एक बार​ फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, चल रहा सर्च ऑपरेशन…

Doda Encounter continues: जम्मू-कश्मीर में एक बार​ फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू, चल रहा सर्च ऑपरेशन

  •  
  • Publish Date - July 18, 2024 / 07:10 AM IST,
    Updated On - July 18, 2024 / 07:10 AM IST

Doda Encounter continues : डोडा। जम्मू और कश्मीर के डोडा के कास्तीगढ़ इलाके में फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मुठभेड़ के बारे में जानकारी दी कि कास्तीगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक बार फिर पुलिस और आंतकी आमने सामने हैं।

 

Read more: NEET-UG 2024 SC Hearing Today: NEET-UG परीक्षा से जुड़ी याचिकाओं पर आज सुनवाई, कोर्ट रीएग्‍जाम पर दे सकती है फैसला… 

बता दें कि सोमवार रात को डोडा में हुए आतंकी हमले के बाद, सुरक्षाबलों ने डोडा जिले के साथ ही लगती ऊधमपुर जिले की सीमा में भी आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च आपरेशन को तेज कर दिया है। आतंकी हमले के बाद मुठभेड़ शुरू होने से सीमा इलाके में तनाव महसूस हो रहा है। सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारियाँ बढ़ा दी हैं और इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।

Read more: इन राशि के लोगों को मिलेगा भाग्य का साथ, धन प्राप्ति के साथ खुलेंगे तरक्की के नए रास्ते… 

Doda Encounter continues : जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ की दो घटनाओं से पहले, जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चार घंटे के भीतर दो बार गोलीबारी हुई थी। यह घटनाएं बुधवार को अधिकारियों ने दी थी। मंगलवार रात 10.45 बजे, कलां भाटा में गोलीबारी की घटना हुई थी, जिसके बाद देर रात दो बजे, देसा वन क्षेत्र में जारी आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान, पंचन भाटा के पास फिर से गोलीबारी हुई थी। इन घटनाओं के दौरान सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को, सेना के चार जवान भी शहीद हो गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp