Employees will benefit from the new labor code

नया लेबर कोड लागू होते ही इस तकनीक में आएंगे बदलाव, कर्मचारियों को होंगे ये बड़े फायदे

Employees will benefit from the new labor code श्रमिकों की सेफ्टी और ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिलने की उम्मीद है।

Edited By :  
Modified Date: May 1, 2023 / 02:14 PM IST
,
Published Date: May 1, 2023 2:14 pm IST

Employees will benefit from the new labor code: 1 मई यानी लेबर डे यानी श्रम दिवस है। साल 2022 में पूरे देश में लागू किए गए नए लेबर कोड को फिर से समझने की जरूरत है। भारत सरकार ने नए लेबर कोड के तहत श्रम कानूनों को सरल बनाने, कंपनियों को अपने वर्क फोर्स को मैनेज करने, श्रमिकों की सेफ्टी और ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट मिलने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर नए लेबर कोड की वजह से देश में एचआर टेक में भी असर देखने को मिलेगा।

Read more: ‘आदिवासी समाज को इग्नोर करके कोई राजनीति नहीं कर सकता’, आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान 

नए कोड से वर्कर्स को कैसे मिलेंगे बेनिफिट्स

  • नए कोड के तहत कंपनियां निश्चित अवधि के लिए कांट्रैक्ट पर कर्मचारियों को नियुक्त कर सकेंगी।
  • कंपनियों को वर्क फोर्स बढ़ाने या कम करने में फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।
  • कंपलियां जरूरत के हिसाब से अपने वर्क फोर्स को पूरी तरह से मैनेज कर सकेंगी।
  • नए कोड से कंपनियों को अपने इंप्लॉई की सैलरी, व​र्किंग ऑवर्स और दूसरे बेनिफिट्स और रिकॉर्ड रखना आसान होगा।
  • नए कोडों में कई बातों को काफी आसान कर दिया है जिसकी वजह से इंप्लॉई में कंफ्यूजन की स्थिति खत्म हो जाएगी।
  • नए कोड वर्कर्स के लिए अधिक सेफ्टी और बेनिफिट देंगे।
  • मिनिमम वेज, सोशल सिक्योरिटी बेनिफिट और ​ग्रीवांस रिड्रेसल मैकेनिज्म के प्रावधान शामिल हैं।
  • कोड वर्कर्स के लिए एक नया सोशल सिक्योरिटी नेट प्रदान करेगा, जिसमें इंश्योरेंस और पेंशन बेनिफिट शामिल है।
  • जो प्रोफेशनल्स देश छोड़कर जाने की योजना बना रहे हैं कंपनी को उनका सेटलमेंट दो दिनों में करना होगा।

Read more: मक्का प्रोसेसिंग प्लांट में बड़ा हादसा, 12 फीट की ऊंचाई से गिर कर मजदूर की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल…

एचआर टेक पर पड़ेगा सीधा असर

Employees will benefit from the new labor code: नए लेबर कोड शुरूआत से देश में एचआर टेक काफी असर पड़ने की उम्मीद है। कंपनियों को अपने वर्क फोर्स का मैनेज करने और नए लेबर कोड को पालन करने के लिए नई एचआर तकनीक की जरूरत होगी। नए नियमों का पालन करने के लिए एचआर तकनीक प्रोवाइडर्स को अपने प्लेटफॉर्म को अपडेट करना होगा। नए लेबर कोड से एचआर पॉलिसी तैयार हो सकती है, जो कंपनियों को अपने वर्कफोर्स को अधिक प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद कर सकती हैं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers