प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन |

प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन

प्रख्यात मलयालम लेखक एम टी वासुदेवन नायर का निधन

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 01:00 AM IST
,
Published Date: December 26, 2024 1:00 am IST

कोझिकोड (केरल), 25 दिसंबर (भाषा) प्रसिद्ध मलयालम लेखक एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित एम. टी. वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘एमटी का निधन हो गया।’’

बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज किया जा रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका बुधवार रात 10 बजे यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञों और गहन देखभाल विशेषज्ञों सहित चिकित्सकों की एक टीम उनका इलाज कर रही थी।

उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे मावूर रोड श्मशान घाट पर होगा।

‘एमटी’ के नाम से लोकप्रिय नायर ने सात दशक के करियर में नौ उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, 54 पटकथाएं लिखीं। उन्होंने छह फिल्मों का निर्देशन भी किया।

भाषा अविनाश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)