Emergency Call Boxes: अब एक बटन दबाते ही तत्काल मिलेगी मदद, शहर में जगह-जगह लगाए गए इस तरह के बॉक्स, देखें VIDEO…

Emergency Call Boxes: अब एक बटन दबाते ही तत्काल मिलेगी मदद, शहर में जगह-जगह लगाए गए इस तरह के बॉक्स, देखें वीडियो...

  •  
  • Publish Date - July 23, 2024 / 08:40 AM IST,
    Updated On - July 23, 2024 / 08:40 AM IST

Emergency Call Boxes: अहमदाबाद। राज्य सरकार अपने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा कदम उठाई है। महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा में सुधार करने के लिए गुजरात के अहमदाबाद के कई इलाकों में आपातकालीन कॉल बॉक्स लगाए गए हैं। यह ‘निर्भया सेफ सिटी’ परियोजना के तहत एक पहल है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य आपात स्थितियों में त्वरित सहायता पहुंचाना है।

Read more: Rajouri Terror Attack: राजौरी में वीडीसी सदस्य के घर पर आतंकी हमला, जवानों ने संभाला मोर्चा, सर्च ऑपरेशन जारी… 

जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर ये कॉल बॉक्स स्थापित किए हैं, जिन्हें आपातकाल में तुरंत संपर्क के लिए उपयोगी माना जा रहा है। ये कॉल बॉक्स विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए तैयार किए गए हैं, ताकि उन्हें किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त करने का सुविधाजनक विकल्प मिल सके।

Read more: CG Assembly Monsoon Session 2024: विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन, सदन में गूंजेगा टी-शर्ट, टोपी खरीदी और रेडी टू ईट का मुद्दा… 

Emergency Call Boxes: वहीं इस नए पहल पर अहमदाबाद के विशेष पुलिस आयुक्त अजय कुमार चौधरी का कहना है कि महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमने 205 इलाकों में आपातकालीन कॉल बॉक्स लगाए हैं। इसलिए अगर किसी को कोई समस्या आती है, तो वे इसे दबा सकते हैं और पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक वीडियो कॉल मिलेगी और पुलिस तुरंत मदद के लिए आएगी। यह एक दो-तरफ़ा संचार प्रणाली है। यह ‘निर्भया सेफ सिटी’ परियोजना के तहत एक पहल है। केंद्र और राज्य सरकारों ने इसके लिए धन दिया है। हमें हर रोज़ औसतन 50 कॉल आती हैं।

 

 

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp