Bageshwar Dham Me Elvish Yadav Ki Arji : बागेश्वर धाम में एल्विश यादव की अर्जी..! धीरेंद्र शास्त्री ने पर्चा खोलकर कर दिया हैरान, इतनी पर्सनल बातें लिखी कि..

Bageshwar Dham Me Elvish Yadav Ki Arji: उन्होंने ऐसी चीजें बता दीं, मां की कसम मैं खुद हैरान हूं। पर्सनल भी पॉलिटिकल भी, वैसे जो भी चल रहा है।

  •  
  • Publish Date - August 8, 2024 / 06:19 PM IST,
    Updated On - August 8, 2024 / 06:19 PM IST

 Bageshwar Dham Me Elvish Yadav Ki Arji : नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बीच, एल्विश यादव ने शांति का तरीका अपनाया है। पूरी दुनिया में अपनी कथा का बखान करते बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की शरण में एल्विश यादव पहुंचे। जिसके बाद एल्विश यादव ने धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की पूरी कहानी बताई और कहा कि बाबा ने तो मेरा पर्चा खोलकर हैरान कर दिया।

read more : बेंगलुरु इंटरएक्टिव सेशन में सीएम डॉ. मोहन यादव का संबोधन, कहा- ‘मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं’ 

धीरेंद्र शास्त्री ने बनाया एल्विश यादव का पर्चा

Bageshwar Dham Me Elvish Yadav Ki Arji : एल्विश यादव ने धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद लेने बागेश्वर धाम पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने बताया कि सबसे पहले वो आए, पूरी सिक्योरिटी के साथ चलते हैं वो आए। पॉजिटिविटी वाली बात बताई, जैसे प्रवचन देते हैं, साधु संत ऐसे होते हैं, अच्छा लग रहा था सुनने में मुझे, ऐसा नहीं लग रहा था कि बोरिंग है। अच्छा लगा, उसके बाद मैं वेट कर रहा था कि मेरी बारी आए और पर्चे में क्या लिख है? मैं बैठा और उन्होंने मेरे को ऐसी ऐसी चीजें बता दीं, मां की कसम मैं खुद हैरान हूं। पर्सनल भी पॉलिटिकल भी, वैसे जो भी चल रहा है। इतनी अंदर की बात भाई ऐसे नहीं पता लग सकती।

 

बता दें कि एल्विश यादव ने बागेश्वर धाम जाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया था। पंडित शास्त्री ने एल्विश यादव को आशीर्वाद दिया और एल्विश बहुत खुश हो गए थे। एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने और उनके आशीर्वाद लेने की तस्वीरें शेयर की थीं।

 

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर और बागेश्वर धाम सरकार के प्रमुख हैं, जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गाँव में भगवान हनुमान को समर्पित एक हिंदू तीर्थ स्थल है। धाम में शास्त्री जी एक दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं जहाँ ऐसा माना जाता है कि वह अपनी दैवीय शक्तियों से लोगों की सभी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक पीड़ाओं को ठीक करते हैं जो उन्हें दादा गुरु जी से मिली थी। लल्लनटॉप के साथ एक साक्षात्कार में शास्त्री जी ने बताया कि वह अपने दादा गुरु जी के बाद धाम के प्रमुख के रूप में सेवा करने वाली तीसरी पीढ़ी हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp