नई दिल्ली: Social Media Platform ‘X’ Down एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) का एक बार फिर से डाउन हो गया है। जिससे यूजर्स को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। बहुत से यूजर्स X सर्विस को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस परेशानी को लेकर पोस्ट करने शुरू कर दिए हैं।
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार एक्स ठप हो चुका है। जिससे यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 26 अप्रैल को भी X Down की वजह से यूजर्स ने पोस्ट करना शुरू किया था। 26 अप्रैल दोपहर 1 बजे के बाद ट्विटर डाउन की समस्या ने लोगों को परेशान किया था।
डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है जो रियल टाइम में साइट्स में आ रही समस्याओं को ट्रैक करने का काम करती है। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 70 फीसदी लोगों को ऐप चलाने में दिक्कत हुई तो वहीं 27 फीसदी लोगों को वेबसाइट पर सर्विसेज को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा।