मलाप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी |

मलाप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी

मलाप्पुरम में कुएं में गिरा हाथी

Edited By :  
Modified Date: January 23, 2025 / 06:51 PM IST
,
Published Date: January 23, 2025 6:51 pm IST

मलाप्पुरम (केरल), 23 जनवरी (भाषा) केरल के मलाप्पुरम जिले के उरंगत्तिरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह एक हाथी एक कुएं में गिर गया। हाथी को बचाने में वन विभाग के कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

स्थानीय लोगों ने हाथी को पास के जंगल में छोड़ने के बजाय घने जंगल में भेजने की मांग की।

इस बीच, पूर्व विधायक और तृणमूल कांग्रेस नेता पी. वी. अनवर ने विवादित बयान देते हुए कहा कि हाथी को कुएं में मिट्टी भरकर मार देना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जैसा विदेशों में किया जाता है, उसे मार देना चाहिए।’

नीलांबुर के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) कार्तिक पी ने बताया कि वायनाड से एक टीम, जिसमें एक पशु चिकित्सक भी शामिल है, स्थिति का आकलन करने और हाथी को बेहोश कर उसे कुएं से निकालने पर विचार करने आ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य वन्यजीव वार्डन से हाथी को पकड़ने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया है।

डीएफओ ने कहा, ‘हाथी को कुएं में बेहोश करना और फिर बाहर निकालना आसान नहीं है। अगर जेसीबी की मदद से रास्ता बनाया जाए, तो वह खुद ही बाहर आ जाएगा।’

स्थानीय लोगों ने कहा कि जब तक यह आश्वासन नहीं दिया जाता कि हाथी को बेहोश कर गहरे जंगल में छोड़ा जाएगा, तब तक वे बचाव कार्य की अनुमति नहीं देंगे। साथ ही, उन्होंने फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा भी मांगा।

वन विभाग ने कहा है कि इलाके में हाथियों के उत्पात से निपटने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कदम उठाए जाएंगे और स्थानीय निवासियों की चिंताओं का समाधान किया जाएगा।

स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर हाथी को उसी क्षेत्र में छोड़ा गया, तो वह फिर वापस आ जाएगा। डीएफओ ने कहा कि लोगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा।

भाषा राखी अविनाश

अविनाश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers