तमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू |

तमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू

तमिलनाडु के सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू

:   Modified Date:  May 23, 2024 / 10:18 AM IST, Published Date : May 23, 2024/10:18 am IST

इरोड (तमिलनाडु), 23 मई (भाषा) तमिलनाडु वन विभाग ने बृहस्पतिवार को सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य में हाथियों की गणना शुरू की, जो तीन दिन तक चलेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सत्यमंगलम बाघ अभयारण्य की दस वन रेंज में लगभग 300 वन अधिकारी हाथियों की गणना करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि गणना के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें जानवरों के हमले से सुरक्षा के लिए अधिकारियों को आग्नेयास्त्र उपलब्ध कराना, पीने का पानी और भोजन उपलब्ध कराना शामिल है।

वन अधिकारी शनिवार तक रोजाना सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हाथियों की गिनती करेंगे।

भाषा

प्रीति वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)