electric transformer explodes due to overheating

गर्म होकर फटा ट्रांसफार्मर, कई लोग घायल, मची अफरातफरी

गर्म होकर फटी ट्रांसफार्मर, कई लोग घायल, मची अफरातफरी! electric transformer explodes due to overheating

Edited By :  
Modified Date: February 28, 2023 / 06:40 AM IST
,
Published Date: February 27, 2023 10:43 pm IST

नोएडा: electric transformer explodes due उत्तर प्रदेश के नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के दौलत राम कॉलोनी के पास स्थित बिजली का ट्रांसफार्मर सोमवार की शाम को गर्म होकर फट गया, जिससे इस घटना में चार लोग झुलस गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर से निकले गर्म तेल की चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

Read More: भरे बाजार में अचानक लग गई भीषण आग, जलकर खाक हो गई करोड़ो की संपत्ति

electric transformer explodes due अधिकारी ने बताया कि उन्हें उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बीच, एक अन्य घटना में दादरी थाना क्षेत्र में ही भगवान जगन्नाथ की यात्रा के दौरान जमकर हो रही आतिशबाजी की चपेट में आ कर दो लोग झुलस गये ।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers