नई दिल्ली: कांग्रेस के नेता ने एक अनोखा वीडियों ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। (Electric engine pulling Vande Mataram Express) उन्होंने लिखा हैं ‘पिछले 9 साल के झूठ को खींचकर ले जाता 70 सालों का इतिहास’।
दरअसल वीडियों में नजर आ रहा है कि वंदे भारत ट्रेन को रेलवे का एक पुराना इंजन खींच कर ले जाता नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि वंदे भारत ट्रेन को रेलवे का इलेक्ट्रिक इंजन खींच कर ले जा रहा है। वीडियों ट्वीट करने वाले नेता का नाम कृष्णा अल्लावारू है। हालाँकि यह साफ़ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहाँ की है। वही वीडियो पर दूसरे यूजर्स ने भी दिलचस्प कमेंट किये हैं।
पीछले 9 सालों के झूठ को खींच कर ले जाता 70 सालों का इतिहास👇 pic.twitter.com/WwdCIj7cQL
— Krishna Allavaru (@Allavaru) June 29, 2023
Follow us on your favorite platform: