Elections for Mayor and Deputy Mayor of Delhi will be held on 26th April

Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन होगा मतदान

Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली नगर निगम के मेयर और

Edited By :   Modified Date:  April 10, 2024 / 12:56 PM IST, Published Date : April 10, 2024/12:56 pm IST

नई दिल्ली : Delhi MCD Mayor Election 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल को चुनाव होगा। चुनाव के लिए 26 अप्रैल को दिल्ली नगर निगम के सदन की बैठक बुलाई गई है। नगर निगम की मौजूदा मेयर शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। बताया जा रहा है कि इस साल मेयर की सीट अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई है। ऐसे में पार्टियों में मंथन जारी है।

यह भी पढ़ें : Ashok Bhalavi: बसपा प्रत्याशी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम, अर्थी को कांधा देकर जताया शोक

आप और कांग्रेस में हो सकता है गठबंधन

Delhi MCD Mayor Election 2024:  मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में पार्षद, दिल्ली के सभी लोकसभा सांसद, राज्यसभा सांसद और 14 विधायक वोट डालते हैं। दिल्ली में एमसीडी का चुनाव बीजेपी बनाम कांग्रेस-आप गठबंधन हो सकता है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इसको लेकर बातचीत चल रही है। एमसीडी का चुनाव आम आदमी पार्टी ने जीता था तो लिहाजा सबसे अधिक पार्षद उसी के हैं। एमसीडी में सबसे कम 9 पार्षद कांग्रेस के हैं। आप के विधायक और सांसद भी हैं लेकिन कांग्रेस के सिर्फ पार्षद ही वोट डालेंगे।

यह भी पढ़ें : Nisha Bangre News : नेता बनने के लिए छोड़ी डिप्टी कलेक्टर की नौकरी, कांग्रेस ने दिया धोखा तो नौकरी वापस मांग रही निशा बांगरे, जानें पूरा मामला 

किस पार्टी के पक्ष में हैं आकड़ें

Delhi MCD Mayor Election 2024:  आंकड़ों के लिहाज से देखें तो आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 134, तीन सांसद और 13 विधायक हैं। एक निर्दलीय भी समर्थन में हैं। जबकि बीजेपी के 104 सदस्य हैं, एक निर्दलीय का समर्थन है। दिल्ली के सभी 7 लोकसभा सांसद उसके हैं। एक विधायक और 10 मनोनीत सदस्य का समर्थन है। अगर आप और कांग्रेस में गठबंधन होता है तो संख्या बल और ज्यादा होगा।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp