Vikasit Bharat Massages
नई दिल्ली: Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी है। साथ ही पाश्चिम बंगाल के पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश भी दिया गया है।
Lok Sabha Election 2024 आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्य की सरकारों से कहा कि तीन साल या फिर उससे ज्यादा का समय अपने होम डिस्ट्रिक्ट में है उन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के भी सामान्य प्रशासनिक विभाग के सेक्रेटरी को हटा दिया गया है।
इसके अलावा, चुनाव आयोग ने ECI ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त (BMC) इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को भी हटाने के आदेश दिए हैं। ECI ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल से शुरू होगा और 1 जून तक सात चरणों में चलेगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।