नई दिल्ली: चुनावी सरगर्मी के बीच निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल निर्वाचन आयोग ने ममता बनर्ती के चुनाव प्रचार पर आगामी 24 घंटे के लिए रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग ने केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के चलते यह फैसला लिया है।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार आयोग पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की गंभीर समस्याएं पैदा कर सकने वाले ऐसे बयानों की निंदा करता है और ममता बनर्जी को सख्त चेतावनी देते हुए सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के दौरान सार्वजनिक अभिव्यक्तियों के दौरान ऐसे बयानों का उपयोग करने से बचें।
Read More: राजस्थान रॉयल ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, बल्लेबाजी करेंगे पंजाब के किंग्स
आदेश में कहा आगे कहा गया है कि आयोग 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक 24 घंटे की अवधि के लिए ममता बनर्जी के प्रचार करने पर प्रतिबंध भी लगाता है।
Read More: सुशील चंद्रा होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त, कल संभालेंगे पदभार
It is self-evident from the perusal of all reports that allegations mentioned in your hand-written note are factually incorrect, without any empirical evidence whatsoever&devoid of substance:ECI responds to CM Mamata Banerjee’s reply over her appeal for votes along communal lines pic.twitter.com/azxct7cVo4
— ANI (@ANI) April 12, 2021