By-election in Raipur South 2024

By-election in Raipur South 2024: रायपुर दक्षिण में होगा उपचुनाव, आज हो सकता है तारीखों का ऐलान, तीन बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

By-election in Raipur South 2024: रायपुर दक्षिण में होगा उपचुनाव, आज हो सकता है तारीखों का ऐलान, तीन बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Edited By :   Modified Date:  August 16, 2024 / 12:24 PM IST, Published Date : August 16, 2024/11:39 am IST

नई दिल्ली: By-election in Raipur South 2024 इसी साल 2024 में देश के 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। इसको लेकर आज चुनाव आयोग दोपहर ​तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दिल्ली के विज्ञान भवन में होनेवाली है। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। वहीं कई राज्यों में भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Read More: Uttarakhand : कोलकाता जैसा एक और कांड, नर्स की रेप के बाद हत्या, लाश मिलने पर खुला राज

रायपुर दक्षिण में होंगे उपचुनाव

By-election in Raipur South 2024 आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली है। दरअसल, रायपुर दक्षिण विधायक रहे बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद रायपुर दक्षिण सीट से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब इस सीट पर विधानसभा चुनाव होने को है। आज चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है।

Read More: सपा प्रमुख से मिला छेड़छाड़ मामले का आरोपी, कहा: यादव होने के कारण फंसाया गया 

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव ऐलान संभव

वहीं मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर में भी उपचुनाव होने को है। तारीखों का ऐलान होते ही इन दोनों सीटों पर राजनीतिक हलचल तेज हो जाएगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों की नजर इन सीटों पर है, अब देखना यह होगा कि उपचुनाव की घोषणा के बाद दोनों दल किसे अपना उम्मीदवार बनाते हैं।

Read More: LIC Jeevan Pragati Plan: LIC के इस प्लान से कम बचत में होगा लाखों का फायदा, हर 5 साल में बढ़ेगा रिस्क कवर, यहां देखें किस उम्र के लोग उठा सकते हैं लाभ 

यूपी की इन सीटों पर होना है उपचुनाव

उत्तर प्रदेश की दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें सांसदी का चुनाव जीतने के बाद ख़ाली हुई है जबकि एक कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने की बाद रिक्त हो गई है। इस तरह प्रदेश की दस सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर सीटों पर उपचुनाव होना है।

Read More: Bonus to Farmers: रक्षाबंधन से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, सरकार ने जारी की बोनस राशि, अन्नदाताओं के खाते में भेजे गए इतने रुपए 

बता दें​ कि चुनाव आयोग आज दोपहर को दिल्ली में प्रेस वार्ता करने जा रहा है, जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव की जानकारी दी जाएगी। हाल ही में चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा का दौरा भी किया था। इसलिए इस बात के कयास है कि आयोग जम्मू-कश्मीर के साथ हरियाणा में भी चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही यूपी उपुचनाव की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है। हालांकि महाराष्ट्र के चुनावों को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ा सकता है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो