Election Commission Gives 2 Leave of Govt Employees for Polling

लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वोटिंग के लिए मिलेगी इतने दिनों की छुट्टी, सीएल में नहीं होगी कटौती

लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वोटिंग के लिए मिलेगी इतने दिनों की छुट्टीः Election Commission Gives 2 Leave of Govt Employees for Polling

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2024 / 08:33 PM IST
,
Published Date: April 4, 2024 8:33 pm IST

भुवनेश्वर। Leave of Govt Employees for Polling ओडिशा में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग दोनों चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारी कर रही है। आयोग ने चुनाव में लगे सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी की विशेष व्यवस्था की है। उन्हें एक दिन का विशेष अस्थायी अवकाश मिलेगा। इसके अलावा अपने मुख्यालय से दूर स्थानों पर मतदान करने जा रहे सरकारी कर्मचारियों को दो दिन का विशेष अस्थायी अवकाश मिलेगा।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024: पूर्व CM के लिए विधायकी छोड़ने वाले नेता का कांग्रेस से मोहभंग, अब बीजेपी में होंगे शामिल, ये है बड़ी वजह 

Leave of Govt Employees for Polling जानकारी के मुताबिक आम चुनाव कार्य में लगे सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी के बाद एक दिन का विशेष अस्थायी अवकाश दिया जाएगा। उन्हें यह अस्थायी छुट्टी हर कैलेंडर वर्ष में मिलने वाली आकस्मिक छुट्टी और विशेष सीएल के अलावा मिलेगी। वहीं जिन सरकारी कर्मचारियों को वोट डालने के लिए अपने कार्यस्थलों से दूर जाना पड़ता है, उन्हें जरूरत पड़ने पर दो दिनों (पूर्व और मतदान के एक दिन बाद) के लिए अस्थायी विशेष अवकाश मिलेगा। दो दिन की छुट्टी आकस्मिक अवकाश और विशेष सीएल को प्रभावित नहीं करेगी। राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने इस संबंध में सभी सचिवों और विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखा है।

Read More : Dewas Mata Tekri: रक्त की बूंदें गिरने से बना ये रक्तपीठ… दो देवियों का है वास, मंदिर से जुड़े हैं कई रहस्य

ओडिशा में इस दिन होगी वोटिंग

ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए चार चरणों में वोटिंग होगी। ओडिशा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान चौथा चरण, पांचवां चरण, छठवां चरण और सांतवां चरण में होगा। चौथा चरण 13 मई 2024, पांचवां चरण 20 मई 2024, छठवां चरण 25 मई 2024 और सांतवां चरण 1 जून 2024 को होगा। चौथा चरण में 28 सीटों पर वोटिंग होनी है। पाचंवा चरण में 35 सीटों पर मतदान होना है। छठवां चरण में 42 सीटों पर वोटिंग होगी और आखिरी चरण में 42 सीटों पर वोटिंग होगी।

 
Flowers