Delhi Election 2025: केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, जांच के लिए भाजपा कैंडिडेट के खिलाफ लगा दी पुलिस, जानें क्या है पूरा मामला

केजरीवाल की शिकायत पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, Election Commission deployed police against BJP candidate on Kejriwal's complaint

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 07:31 AM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 08:46 AM IST

नई दिल्ली: Delhi Election 2025 नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर लगाये गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने और भाजपा व वर्मा द्वारा 1100 रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया है।

Read More : Makar Sankranti 2025 Shubh Muhurat: स्नान-दान का पर्व मकर संक्रांति आज, इस शुभ मुहूर्त में करें सूर्यदेव की आराधना, जानें पूजा विधि

Delhi Election 2025 निर्वाचन अधिकारियों ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाया है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को सौंपी गई कार्रवाई रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस अधिकारियों को रोजगार शिविर लगाने और 1100 रुपये बांटने के आरोपों की जांच करने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।

Read More : Makar Sankranti 2025: सूर्य का मकर राशि में प्रवेश आज, 19 साल बाद बन रहा ये अद्भुत संयोग, जानें पुण्य और महापुण्य काल का मुहूर्त और महत्व 

इसमें यह भी कहा गया कि 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के विरुद्ध निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दिल्ली चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप किस पर लगे हैं?

आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए हैं, जिसमें रोजगार शिविर लगाने और पैसे बांटने का आरोप है।

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जांच कौन कर रहा है?

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जांच के लिए नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को पुलिस को सौंप दिया है। इसके अलावा, उड़न दस्तों को भी इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

रोजगार शिविर में क्या गलत था?

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा और प्रवेश वर्मा ने रोजगार शिविर आयोजित करके 1100 रुपये बांटे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि शिविर और पर्चे नहीं मिले हैं।

दिल्ली चुनाव 2025 में कौन-कौन से प्रमुख उम्मीदवार हैं?

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल (आप), प्रवेश वर्मा (भा.ज.पा.) और संदीप दीक्षित (कांग्रेस) चुनाव मैदान में हैं।

क्या 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करना गलत था?

निर्वाचन अधिकारियों ने 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के खिलाफ निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।