Publish Date - January 14, 2025 / 07:31 AM IST,
Updated On - January 14, 2025 / 08:46 AM IST
नई दिल्ली: Delhi Election 2025 नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) ने आम आदमी पार्टी (आप) और इसके संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर लगाये गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आप के कानूनी प्रकोष्ठ और केजरीवाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों में ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने वास्ते रोजगार शिविर लगाने और भाजपा व वर्मा द्वारा 1100 रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया है।
Delhi Election 2025 निर्वाचन अधिकारियों ने अलग-अलग रिपोर्ट में कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जांच के लिए गठित उड़न दस्तों को कोई शिविर या पर्चे नहीं मिले, जैसा कि आप ने आरोप लगाया है। नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को सौंपी गई कार्रवाई रिपोर्ट में कहा है कि पुलिस अधिकारियों को रोजगार शिविर लगाने और 1100 रुपये बांटने के आरोपों की जांच करने और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करने को कहा गया है।
इसमें यह भी कहा गया कि 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के विरुद्ध निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। केजरीवाल, वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं।
दिल्ली चुनाव 2025 में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप किस पर लगे हैं?
आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप लगाए हैं, जिसमें रोजगार शिविर लगाने और पैसे बांटने का आरोप है।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जांच कौन कर रहा है?
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की जांच के लिए नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को पुलिस को सौंप दिया है। इसके अलावा, उड़न दस्तों को भी इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
रोजगार शिविर में क्या गलत था?
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा और प्रवेश वर्मा ने रोजगार शिविर आयोजित करके 1100 रुपये बांटे, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। हालांकि, निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि शिविर और पर्चे नहीं मिले हैं।
दिल्ली चुनाव 2025 में कौन-कौन से प्रमुख उम्मीदवार हैं?
नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से केजरीवाल (आप), प्रवेश वर्मा (भा.ज.पा.) और संदीप दीक्षित (कांग्रेस) चुनाव मैदान में हैं।
क्या 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करना गलत था?
निर्वाचन अधिकारियों ने 15 जनवरी को रोजगार शिविर आयोजित करने के खिलाफ निवारक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।