निर्वाचन आयोग ने भूटान के निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया |

निर्वाचन आयोग ने भूटान के निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

निर्वाचन आयोग ने भूटान के निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 07:23 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 7:23 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) भारत निर्वाचन आयोग ने भूटान के निर्वाचन अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें पड़ोसी देश के 40 अधिकारी शामिल हुए।

भूटान के वरिष्ठ एवं मध्यम स्तर के 40 अधिकारियों के लिए दो सप्ताह का क्षमता विकास कार्यक्रम शुक्रवार को यहां संपन्न हुआ।

निर्वाचन आयोग ने रविवार को बताया कि भूटान के निर्वाचन आयुक्त भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

आयोग ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव प्रबंधन क्षमताओं को बढ़ाना, अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और भारत तथा भूटान के बीच मजबूत संस्थागत सहयोग को बढ़ावा देना था।

भाषा

यासिर देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)