नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरूआती रुझान आने के बाद बीजेपी अपनी जीत पर आश्वस्त होती दिख रही है। जिसके चलते दिल्ली में भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ाई जा रही है।
Security heightened outside BJP headquarters in Delhi; According to Official trends, BJP is leading on 295 seats. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/5m2gysNq3P
— ANI (@ANI) May 23, 2019
बता दें कि अब तक के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कांग्रेस 51 सीट से आगे है। इसके साथ ही मोदी की लहर के बाद गुजरात में भी उत्सव का माहौल देखा जा रहा है। जिसके चलते प्रधानमंत्री मोदी की मां अपने दरवाजे पर खड़े मीडिया कर्मी और समर्थको का अभिवादन कर रही है।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi’s mother Heeraben Modi greets the media outside her residence in Gandhinagar. pic.twitter.com/yR2Zi9eeL1
— ANI (@ANI) May 23, 2019
ज्ञात हो कि सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि शाम 5 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कदवार नेता भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। चौथे राउंड की गिनती के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। माना जा रहा है कि गुरुवार देर शाम तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे।
पशु अधिकार संगठन ने केरल की मस्जिद को मशीन से…
17 mins ago