नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे ।बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मौजूदा केंद्रीय मंत्रिमंडल को डिनर देंगे। राष्ट्रपति का ये डिनर शाम 7.30 बजे होगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति से मुलाकात कर अपने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद नई सरकार बनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Prime Minister Narendra Modi to call on President Ram Nath Kovind later today. (file pic) <a href=”https://t.co/2U8Zj3eR5D”>pic.twitter.com/2U8Zj3eR5D</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1131865856722518019?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 24, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ये भी पढ़े –महाराष्ट्र के पालघर में 31वी बार आया भूकंप, ग्रामीणों ने जताई चिंता
ज्ञात हो कि बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास रचा है। नरेंद मोदी के नाम का इतना ज्यादा प्रभाव देखा गया कि उनकी अगुवाई में 300 का आंकड़ा पार कर भाजपा प्रचंड मत प्राप्त करने वाली पार्टी बन गई है।
ये भी पढ़े –हस्तशिल्प-कलाकृति की प्रदर्शनी-सह बिक्री के लिए घासीदास संग्रहालय परिसर में बनेगा ‘संस्कृति हाट‘
बता दें कि एनडीए 350 के आंकड़े के पास है तो वहीं कांग्रेस 50 के आंकड़े तक ही पहुंची है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग आज सभी विजयी सांसदों को सर्टिफिकेट देगा उसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
दिल्ली के महापौर ने कूड़ा जमा होने की समस्या से…
2 hours ago