नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के शुरूआती रुझान आने के बाद बीजेपी अपनी जीत पर आश्वस्त होती दिख रही है। तो वहीं कांग्रेस भी अपनी बढ़त को लेकर दावे कर रही है। आम चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस दावा कर रही है कि 4:00 बजे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से प्रधानमंत्री का टाइटल हट जाएगा और वह विपक्ष में अपनी जगह ढूंढेंगे।
Priyanka Gandhi Vadra leaves from Congress President Rahul Gandhi’s residence in Delhi. #ElectionResults2019 pic.twitter.com/rJEIih1YIt
— ANI (@ANI) May 23, 2019
कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दावा किया कि चाहे अमेठी हो या रायबरेली हर तरफ कांग्रेसी और उसके घटक दलों का परचम लहराएगा और महागठबंधन का प्रधानमंत्री लाल किले पर तिरंगा फहराएगा।बता दें कि अब तक के रुझानों में बीजेपी 295 सीटों पर आगे चल रही है।वहीं कांग्रेस 56 सीट पर ही अपनी बढ़त के साथ दिख रही है। लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन एकबार फिर से सरकार बनाते हुए दिख रही है।
BJP Parliamentary board meeting to be held later today. PM Modi to meet BJP workers at party office at 5.30 pm today pic.twitter.com/ol0MqFdfGK
— ANI (@ANI) May 23, 2019
Trains Late Due to Fog: घने कोहरे ने धीमी की…
53 mins ago