दिल्ली के द्वारका में ‘हिट एंड रन’ मामले में बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की मौत |

दिल्ली के द्वारका में ‘हिट एंड रन’ मामले में बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की मौत

दिल्ली के द्वारका में ‘हिट एंड रन’ मामले में बुजुर्ग ई-रिक्शा चालक की मौत

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 08:55 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 8:55 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) दिल्ली के द्वारका इलाके में रविवार तड़के कथित ‘हिट एंड रन’ मामले में 64 वर्षीय एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तम नगर के विश्वास पार्क के पास हुई दुर्घटना के बारे में पुलिस को सुबह 8.56 बजे सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान इंद्रजीत मलिक के रूप में हुई है। वह विश्वास पार्क इलाके का रहने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि एक सफेद रंग की कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दो संदिग्ध वाहनों की पहचान हुई जिसमें एक हुंदै क्रेटा और एक टाटा पंच शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि द्वारका दक्षिण पुलिस थाने की एक टीम को उक्त कार का पता लगाने और आरोपी चालक को पकड़ने की जिम्मेदारी दी गई है।

भाषा प्रीति धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers