PM Modi to inaugurate new metro line in Bengaluru today

आज बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने उठाया सवाल…

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 05:54 AM IST, Published Date : March 25, 2023/5:54 am IST

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक का दौरा करेंगे। आज वे बेंगलुरु मेट्रो की कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन के लिए व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) का उद्घाटन करेंगे और मेट्रो में सवारी भी करेंगे। बेंगलुरू मेट्रो फेज 2 के तहत रीच-1 विस्तार परियोजना की व्हाइटफील्ड (काडुगोडी) मेट्रो से कृष्णराजपुरा मेट्रो लाइन तक 13.71 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा व्हाइटफील्ड (कादुगोडी) मेट्रो स्टेशन पर किया जाएगा।

यह भी पढ़े :  Delhi capitals के हर जर्सी पर लिखा होगा पंत का नंबर, ऋषभ को मैदान में महसूस करना चाहती हैं टीम

करीब 4,250 करोड़ रुपए की लागत से बना है। केआर पुरम-व्हाइटफील्ड लाइन का उद्देश्य यात्रा के समय को घटाकर 24 मिनट करना है, अन्यथा सड़क मार्ग से एक घंटे से अधिक समय लगेगा। खंड, जिसमें 12 स्टेशन शामिल हैं, के पास पट्टंदूर अग्रहारा मेट्रो स्टेशन पर आईटीपीएल परिसर तक सीधी पहुंच भी होगी।

यह भी पढ़े :  WPL 2023: फाइनल में पहुंची Mumbai Indians की टीम, यूपी वॉरियर्स को हराकर लगाई बड़ी छलांग

इससे पहले  कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर यह कहते हुए हमला किया था कि बैयपनहल्ली और केआर पुरम के बीच प्रमुख खंड पर अधूरे काम के बावजूद वह बेंगलुर मेट्रो की इस लाइन का उद्घाटन क्यों कर रहे हैं। हालांकि, सरकार या बीजेपी की ओर से इसका कोई जवाब नहीं दिया गया था।

यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…