मुंबई। BJP will have CM in Maharashtra : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की। इसके बाद मुख्यमंत्री चेहरे पर सस्पेंस बना हुआ है। तो वहीं आज कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी। इतना ही नहीं एकनाथ शिंदे का नाम भी सीएम रेस में सबसे आगे चल रहा था लेकिन उन्होंने आज इस बात पर भी पर्दा उठा दिया है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने जनता के लिए सीएम की तरह नहीं बल्कि आम आदमी की तरह काम किया है। मुझे सीएम बनने की लालसा नहीं है। अगर बीजेपी का सीएम बनता है तो मैं उनको समर्थन देता हूं।
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया…हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए…”
ठाणे: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैंने हमेशा एक कार्यकर्ता के तौर पर काम किया है। मैंने कभी खुद को मुख्यमंत्री नहीं माना। CM का मतलब कॉमन मैन होता है, मैंने यही सोचकर काम किया…हमें लोगों के लिए काम करना चाहिए…” pic.twitter.com/8fAPod6w3b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 27, 2024
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा, “पिछले 2-4 दिनों से आपने अफ़वाहें देखी होंगी कि कोई नाराज़ है। हम नाराज़ होने वाले लोग नहीं हैं…मैंने कल प्रधानमंत्री से बात की और उन्हें बताया कि (महाराष्ट्र में) सरकार बनाने में हमारी तरफ़ से कोई बाधा नहीं है। आप फ़ैसला करें। भाजपा का फ़ैसला अंतिम है। एनडीए का नेता कौन है? प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह। इसलिए, मैंने उन दोनों को फ़ोन किया कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में हमारी तरफ़ से कोई समस्या नहीं है। आप फ़ैसला करें और हम फ़ैसला स्वीकार करेंगे…मुख्यमंत्री पद के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जो भी फ़ैसला करेंगे, उनके उम्मीदवार को शिवसेना पूरी तरह से समर्थन देगी…”
#WATCH | Thane: Maharashtra caretaker CM and Shiv Sena chief Eknath Shinde says, “For the past 2-4 days you must have seen rumours that someone is miffed. We are not people who get miffed…I spoke with the PM yesterday and told him that there is no obstruction from our end in… pic.twitter.com/IvFlgD5WQI
— ANI (@ANI) November 27, 2024
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “मैं महाराष्ट्र के सभी मतदाताओं को महायुति का समर्थन करने और हमें भारी जीत दिलाने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह अभूतपूर्व है… अमित शाह और पीएम मोदी ने एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के बालासाहेब ठाकरे के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं…”
#WATCH | Thane | Maharashtra caretaker CM Eknath Shinde says, “I Thank all the voters of Maharashtra for supporting Mahayuti and giving us a landslide victory. It’s unprecedented… Amit Shah and PM Modi have fulfilled the dream of Balasaheb Thackeray to make a common Shiv… pic.twitter.com/E3bIow5yVL
— ANI (@ANI) November 27, 2024
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
3 hours ago