रांची, 22 अगस्त (भाषा) झारखंड में सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार को विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर आतंकी संगठन ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) से कथित तौर पर जुड़े आठ लोगों को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों से मिली सूचना के बाद झारखंड के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), रांची पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से रांची, हजारीबाग और लोहरदगा में कुल 16 स्थानों पर छापेमारी की।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और महानिरीक्षक (परिचालन) अमोल वी होमकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब तक आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस अभियान में कुछ अवैध हथियार, लैपटॉप, कई मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। छापेमारी अभी जारी है।’’
उन्होंने कहा कि संदिग्धों से पूछताछ और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक बार चल रहा अभियान समाप्त हो जाए, तो हम आगे की जानकारी साझा करेंगे।’’
भाषा रवि कांत रवि कांत वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है, एक्यूआई 400 के…
2 hours ago