कोडरमा। Eight people drowned: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचखेरो जलाशय में रविवार दोपहर नौका विहार कर रहे तीन परिवारों के आठ लोग नाव डूबने के कारण अभी तक लापता हैं। हालांकि नाव पर सवार दो लोग तैर की सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। कोडरमा के नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा एवं उत्तरी पंचायत के मुखिया रंजीत सिंह ने घटना के बारे में पत्रकारों को बताया।
Eight people drowned: मुखिया रंजीत सिंह ने बताया कि बांध के जलाशय में नाव डूबने के बाद नाविक रोहित कुमार और यात्री प्रदीप सिंह तैर कर सुरक्षित बाहर निकल गए, लेकिन नाव पर सवार तीन परिवारों के आठ लोग अभी तक लापता हैं। घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शाम को ट्वीट किया है, ‘‘कोडरमा में पंचखेरो बांध में नाव पलटने से कुछ लोगों के लापता होने की सूचना है। जिला प्रशासन लोगों की मदद के लिए हर संभव कार्य कर रही है।’’ उन्होंने कहा कि सभी लापता लोग सुरक्षित रहें, यही कामना करता हूँ।
Eight people drowned: इस बीच हादसे में सुरक्षित बचे 40 वर्षीय प्रदीप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी पलक कुमारी (14), उनका बेटा शिवम कुमार (12) सीताराम यादव (40), सेजल कुमारी (12), हर्षल कुमार (14), छोटी कुमारी (छह), राहुल कुमार (16) और अमित कुमार सिंह (16) बांध में डूब गये। सभी राजधनवार थाना क्षेत्र के ग्राम खेतो पंचायत चन्दरखो जिला गिरिडीह के निवासी हैं।
Eight people drowned: उन्होंने बताया कि तीनों परिवार रविवार को पंचखेरो बांध के जलाशय में नौका विहार कर रहे थे, उसी दौरान नाव में पानी भरने लगा और वह डूब गई। उन्होंने बताया कि वह और नाव चालक रोहित कुमार (16) तैर की बाहर निकलने में कामयाब रहे। मौके पर पहुंची मरकच्चो पुलिस प्रदीप सिंह को प्राथमिक उपचार के लिए मरकच्चो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत ठीक बताई है। पुलिस ने बताया कि नाव चालक रोहित बांध से निकलने के बाद से फरार है।
Read More: एक अगस्त से नहीं होगी इन फिल्मों की शूटिंग, निर्माताओं ने इस वजह से लिया फैसला
Eight people drowned: घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा के उपायुक्त आदित्य आनन्द, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी अशोक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, मरकच्चो प्रमुख विजय कुमार सिंह, मरकच्चो थाना प्रभारी सुमित साव, नवलशाही थाना प्रभारी पंचम तिग्गा उत्तरी पंचायत मुखिया रंजीत सिंह मौके पर पहुंचे। उपायुक्त आदित्य आनन्द ने बताया कि डूबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है लेकिन अब तक किसी का पता नहीं चला है।
CM Hemant Soren: शपथ ग्रहण के बाद एक्शन मोड में…
4 hours agoबीएचयू के छात्र की मृत्यु के मामले में सरकार से…
5 hours ago