जयपुर: Road Accident in Rajasthan राजस्थान में सिरोही जिले के पिंडवाड़ा इलाके में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि यह हादसा एक बड़ी जीप (तूफान) और ट्रक के बीच टक्कर के कारण हुआ।
Road Accident in Rajasthan पिंडवाड़ा के थानाधिकारी हमीर सिंह के अनुसार यह दुर्घटना उदयपुर-पालनपुर राजमार्ग पर पिंडवाड़ा कैंटल पुलिया के पास हुआ। उन्होंने बताया कि गलत दिशा से जा रही जीप और ट्रक में टक्कर हो गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गयी।
सिंह के अनुसार इस हादसे में अपनी जान गंवाने वालों में पांच पुरुष, एक बच्चा एवं दो महिलाएं हैं। इसके अलावा 18 लोग घायल भी हुए। उन्होंने बताया कि हताहत हुए सभी यात्री जीप (तूफान क्रूजर) में सवार थे। घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसरो 30 दिसंबर को स्पैडेक्स मिशन को अंजाम देगा
42 mins ago