गाजियाबाद (उप्र), 21 जून (भाषा) गाजियाबाद जिले के क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में पुलिस ने समीना नामक 22 वर्षीय युवती की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
वेव सिटी के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रवि प्रकाश सिंह ने बुधवार को बताया कि मामले की प्राथमिकी मृत युवती की बहन सानिया ने दर्ज करायी है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि 19 जून को समीना अपने दूर के रिश्तेदारों के साथ एक पारिवारिक समारोह में शामिल हुई थी।
एसीपी ने बताया कि ऐसा आरोप है कि इन रिश्तेदारों ने समीना पर जेवर चोरी करने का शक जताया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने समीना की बहन सानिया और उनके वाहन चालक राजबीर को भी पीटा।
शिकायतकर्ता सानिया ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन का शव घर की छत पर छिपाया गया था जिसे पुलिस ने आज बरामद कर लिया।
सिंह ने कहा, ‘शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है। हमने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है और आठ आरोपियों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।’
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)