नगालैंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद |

नगालैंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

नगालैंड में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद

Edited By :  
Modified Date: March 31, 2025 / 03:56 PM IST
,
Published Date: March 31, 2025 3:56 pm IST

कोहिमा, 31 मार्च (भाषा) नगालैंड में ईद-उल-फित्र का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और राज्यपाल एल गणेशन एवं मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने इस मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दीं।

सफेद कपड़े और टोपी पहने हजारों लोगों ने राज्य के वाणिज्यिक केंद्र दीमापुर में ईदगाह और राजधानी कोहिमा स्थित जामे मस्जिद में नमाज अदा की।

नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी और दावतों में हिस्सा लिया। इसके अलावा लोगों ने खुशी एवं कृतज्ञता दर्शाने के लिए एक दूसरे को उपहार दिए और एकजुटता एवं दान की भावना को दर्शाते हुए गरीबों को दान दिया।

दीमापुर और कोहिमा में मुसलमानों द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

दीमापुर में मौलाना एफ अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई जिसमें हजारों मुसलमानों ने भाग लिया।

राज्य की राजधानी में कोहिमा जामे मस्जिद में पेश इमाम मोहम्मद हसन अहमद चौधरी ने नमाज अदा कराई।

गणेशन ने कहा, ‘‘यह शुभ अवसर आपके घरों में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। जैसा कि हम रमज़ान के संपन्न होने का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में आपकी प्रार्थना स्वीकार हो और आपका दिल कृतज्ञता से भरा हों और हमारी एकता एवं दयालुता के बंधन मजबूत हों।’’

मुख्यमंत्री रियो ने ‘एक्स’ पर एक संदेश में आशा व्यक्त की कि यह पवित्र दिन सबसे दिलों को खुशी से और सबसे घरों को आनंद से भर दे।

भाषा रंजन सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)