भुवनेश्वर, 31 मार्च (भाषा) ओडिशा में सोमवार को पूरे अत्साह और उल्लास के साथ ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया गया।
इस अवसर पर नमाज अदा करने के लिए सुबह से ही नमाजी मस्जिदों और राज्यभर में निर्धारित स्थलों पर जुटे।
युवा और बुजुर्ग सभी ने भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक और ओडिशा के अन्य हिस्सों में मस्जिदों में नमाज अदा की और एक-दूसरे को बधाई दी।
पुलिस ने त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक और कई नेताओं ने इस अवसर पर लोगों को बधाई दी।
राज्यपाल ने शुभकामनाएं दीं और कहा कि ओडिशा का सांप्रदायिक सद्भाव देश के लिए एक मिसाल है।
मुख्यमंत्री माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘सभी को ईद-उल-फित्र की हार्दिक शुभकामनाएं! यह विशेष अवसर सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए। हम प्रेम, एकता और सद्भाव को अपनाते रहें। ईद मुबारक।’’
इसी तरह, पूर्व मुख्यमंत्री एवं बीजू जनता दल (बीजद) अध्यक्ष पटनायक ने इस मौके पर सभी को शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘अल्लाह की दुआ से हमारा जीवन खुशियों, समृद्धि और शांति से भरे और प्रेम तथा करुणा की भावना मजबूत हो। ईद मुबारक।’’
भाषा खारी नरेश
नरेश