जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी | Eid in Jammu and Kashmir will be celebrated on Monday in other states

जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी

जम्मू कश्मीर और केरल में ईद आज तो बाकी राज्यों में सोमवार को मनाई जाएगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : May 24, 2020/6:04 am IST

नई दिल्ली। देश में ईद का चांद शनिवार को नहीं दिखा लेकिन जम्मू कश्मीर और केरल में आज ईद मनाने का ऐलान कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए कहा, घाटी में चांद नजर आ गया है और स्थानीय मस्जिद ने ऐलान कर दिया है कि रविवार को ईद उल फित्र मनाया जाएगा।

 

केरल में भी ईद आज मनाई जा रही है। तिरुवनंतपुरम की जुमा मस्जिद बंद है, लोग ईद की नमाज अपने घरों में अदा करेंगे।

पढ़ें- ज्योति ने साइकिलिंग फेडरेशन के ऑफर को 1 महीने के लिए टाला, बोलीं- अ…

 

जामा मस्जिद के शाही इमाम ने बताया कि देश में शनिवार को कहीं भी चांद दिखने की खबर नहीं है, इसलिए ईद 25 मई यानी सोमवार को मनाई जाएगी। हालांकि कश्मीर में आज ईद मनाई जाएगी।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 6,767 मामले सामने आए, 147 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का…

शाही इमाम ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संकट को देखते हुए हमें ईद के दौरान सावधानी बरतनी है और हाथ मिलाने तथा गले मिलने से परहेज करना है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है।

पढ़ें- लद्दाख में चीन ने बढ़ाया तनाव, चीनी सेना ने सीमा पर गाड़े 100 टेंट,…

वहीं दूसरी तरफ लद्दाख में शुक्रवार को ही ईद उल फित्र मनाई गई, हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए न तो मस्जिदों में चहल पहल दिखी और न ही बाजारों में कोई रौनक नजर आई। ज्यादातर लोगों ने घर के अंदर से ही ईद मनाई।

पढ़ें- फुल सिटिंग कैपेसिटी के साथ चलेंगी ट्रेन, स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच क…

गौरतलब है कि भारत में सऊदी अरब के एक दिन बाद ईद मनाई जाती है यानी कि जिस दिन सऊदी में ईद का जश्न होता है उस दिन भारत में चांद दिखाई देता है. वहीं भारत में शुक्रवार को तमाम जायरीनों ने अलविदा की नमाज अदा की। अलविदा या जुमातुम विदा की नमाज रमजान के महीने के आखिरी शुक्रवार को पढ़ी जाती है।