जयपुर, 25 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है।
थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें 50 घंटे से अधिक समय से बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास में जुटी हैं।
उन्होंने बताया कि बुधवार को पाइलिंग मशीन के जरिये बोरवेल के समानांतर सुरंग बनाने का काम शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही एल बैंड (देसी जुगाड़) से भी बच्ची को बोरवेल से बाहर खींचने की कोशिश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि कोटपूतली जिले के सरुंड थानाक्षेत्र में कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में उसकी तीन साल की बच्ची चेतना सोमवार करीब तीन बजे बोरवेल में गिर गई थी। बच्ची की हरकतों को कैमरे में कैद किया गया और ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पाइप उतारी गई।
दो सप्ताह पहले दौसा जिले में पांच साल का एक बच्चा बोरवेल में गिर गया था। बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिये राहत और बचाव अभियान 55 घंटे से ज्यादा चला था। हालांकि, जब तक उसे बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो गई थी।
भाषा कुंज पृथ्वी अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)