मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही प्रभावी कार्रवाई: राजस्थान के मंत्री बेढ़म |

मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही प्रभावी कार्रवाई: राजस्थान के मंत्री बेढ़म

मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए की जा रही प्रभावी कार्रवाई: राजस्थान के मंत्री बेढ़म

Edited By :  
Modified Date: March 24, 2025 / 07:05 PM IST
,
Published Date: March 24, 2025 7:05 pm IST

जयपुर, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने युवा पीढ़ी में नशे की लत को चिंताजनक बताते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई कर रही है।

वह विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब दे रहे थे।

बेढ़म ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और आमजन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाईयां कर रही हैं। इसमें हम सभी जनप्रतिनिधियों को भी आगे बढ़ते हुए सामाजिक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाने चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आठ अक्टूबर 2024 को ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ के गठन का महत्वपूर्ण निर्णय किया। इसके साथ ही प्रदेश में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए नौ चौकियों, जयपुर में एक पुलिस थाने की स्थापना की गई है। इनके लिए 255 नवीन पद स्वीकृत किए गए हैं, जिनकी भर्ती प्रक्रियाधीन है।

बेढ़म ने दावा किया कि पिछली सरकार के समय नशा रोकथाम को लेकर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में इस संबंध में 3,740 मामले दर्ज हुए थे, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने वर्ष 2024 में 5,246 मामले दर्ज कर नशे की तस्करी पर शिकंजा कसा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में तीन जनवरी से लेकर 31 जनवरी, 2025 तक मादक पदार्थ पर रोकथाम संबंधी ‘एनडीपीएस’ कानून के तहत 1210 मामले दर्ज किए गए। मंत्री ने कहा कि इन मामलों में 1393 आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

भाषा पृथ्वी आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)