School Close Again : फिर आई ये आफत, सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

फिर आई एक और नई आफत, सभी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, Education Department Order to Close All School Once Again due to Sky Disaster

  •  
  • Publish Date - July 8, 2024 / 07:52 AM IST,
    Updated On - July 8, 2024 / 07:53 AM IST

गोवाः Education Department Order to Close All School  देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गोवा में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोरदार बारिश के चलते यहां की सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई हैं और हर जगह पानी भर गया है। इसी बीच अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।

Read More : Amarwara By-Election 2024 : अमरवाड़ा सीट पर आज थमेगा चुनाव शोर, अंतिम दिन दिग्गज दिखाएंगे दमखम, CM मोहन यादव भी यहां लेंगे सभा 

Education Department Order to Close All School  सीएम सावंत ने रविवार को शिक्षा निदेशालय को एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को प्राइमरी स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है। सीएम सावंत ने एक दिन के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। परिपत्र में कहा गया है, “भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गोवा की सभी सड़कों पर भारी जलजमाव है। इस वजह से सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया जाता है। हालांकि, इस परिपत्र के जरिए सरकारी छुट्टी का एलान नहीं किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय और बाकी सब हमेशा की तरह खुलेंगे।”

Read More : Tej Pratap Yadav video: सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ पूर्व मंत्री का वीडियो, अबकी बार ये करते नजर आए 

सीएम ने लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा, “मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि गोवा के सभी स्थानों पर भारी बारिश हो रही है और इसलिए किसी को भी बिना किसी आवश्यकता के घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। लेकिन केवल तभी जब कोई आपातकालीन कार्य हो…झरने में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है…”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp