गोवाः Education Department Order to Close All School देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गोवा में भी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जोरदार बारिश के चलते यहां की सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई हैं और हर जगह पानी भर गया है। इसी बीच अब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया है।
Education Department Order to Close All School सीएम सावंत ने रविवार को शिक्षा निदेशालय को एक परिपत्र जारी किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को प्राइमरी स्कूल से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया है। सीएम सावंत ने एक दिन के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है। परिपत्र में कहा गया है, “भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गोवा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गोवा की सभी सड़कों पर भारी जलजमाव है। इस वजह से सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया जाता है। हालांकि, इस परिपत्र के जरिए सरकारी छुट्टी का एलान नहीं किया जा रहा है। सरकारी कार्यालय और बाकी सब हमेशा की तरह खुलेंगे।”
मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा, “मेरा सभी लोगों से अनुरोध है कि गोवा के सभी स्थानों पर भारी बारिश हो रही है और इसलिए किसी को भी बिना किसी आवश्यकता के घर से बाहर नहीं जाना चाहिए। लेकिन केवल तभी जब कोई आपातकालीन कार्य हो…झरने में फंसे आठ लोगों को बचा लिया गया है…”
#WATCH गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “शिक्षा निदेशक को एक सर्कुलर जारी करने के लिए कहा गया है कि सोमवार को छुट्टी रहेगी क्योंकि रेड अलर्ट घोषित किया गया है और इसके कारण प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के गोवा के सभी स्कूल कल बंद रहेंगे। सभी सड़कें ओवरफ्लो हो गई… pic.twitter.com/WpIMKs925a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 7, 2024