ED summons Rahul and Sonia again, called on these dates for questioning

ED ने राहुल और सोनिया को फिर भेजा समन, इन तारीखों को बुलाया पूछताछ के लिए

ED summons Rahul and Sonia again : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्‍ड केस में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को जांच में

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : June 10, 2022/11:09 pm IST

नई दिल्‍ली : ED summons Rahul and Sonia again : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्‍ड केस में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को जांच में शामिल होने के लिए सामान भेजा है। इससे पहले उन्‍हें 8 जून को बुलाया गया था, लेकिन कोरोना टेस्‍ट पॉजिटिव आने के कारण सोनिया गांधी ने कुछ समय मांगा था। ED ने इसी मामले में राहुल गांधी को भी 2 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन राहुल गांधी के देश से बाहर होने के कारण उन्‍हें कुछ और समय दे दिया गया था। इस केस में धन शोधन और हेराफेरी करने का आरोप है।

यह भी पढ़े : बोल्डनेस के मामले में बॉलीवुड की हीरोइनों को टक्कर देती है ये हसीना, तस्वीरें देख आप भी दीवाने हो जाएंगे 

इक्विटी लेनदेन से संबंधित है केस

ED summons Rahul and Sonia again : गांधी परिवार से जुड़े इस नेशनल हेराल्ड मामले में कई गंभीर आरोप हैं। यह केस एक इक्विटी लेनदेन से संबंधित है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी पर एसोसिएटेड जर्नल्स की 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का कथित रूप से केवल 50 लाख रुपये का भुगतान करके हेराफेरी करने का आरोप है।

यह भी पढ़े : दो प्रेमिकाओं से एक मंडप में रचाई शादी, दुल्हनों के गोद में बैठे दिखे बच्चे, जानिए क्या है पूरा मामला 

सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज करवाई थी शिकायत

ED summons Rahul and Sonia again : इस केस को लेकर 2012 में, भाजपा के नेता और अधिवक्ता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक निचली अदालत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। इस के तहत आरोप लगाया गया था कि यंग इंडियन लिमिटेड (YIL) द्वारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) के अधिग्रहण में कुछ कांग्रेस नेताओं ने धोखाधड़ी की थी। शिकायत में आरोप था कि YIL ने नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को ‘दुर्भावनापूर्ण’ तरीके से ‘हड़प’ लिया था।

यह भी पढ़े : CLAT 2022 : एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां जाने परीक्षा पैटर्न, इतने हजार स्टूडेंट्स लेंगे एग्जाम में भाग… 

राहुल गांधी को बुलाया 13 जून को

ED summons Rahul and Sonia again : नेशनल हेराल्‍ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को भी समन जारी कर 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है। एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वह सरकारी एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है।