मुंबई: शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को रविवार को प्रवर्तन निदेशालय ने नेाटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि वर्षा राउत को पीएम घोटाला के मामले को लेकर ईडी ने पीएमसी घोटाले को लेकर नोटिस जारी किया है। ईडी ने वर्षा को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
वहीं, ईडी का नोटिस मिलने के बाद संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आ देखें जरा किसमें कितना है दम…जमके रखना कदम मेरे साथिया’
Enforcement Directorate sends notice to Varsha Raut, wife of Shiv Sena MP Sanjay Raut in connection with PMC Bank Scam. #Maharashtra
— ANI (@ANI) December 27, 2020
क्या है पीएमसी बैंक घोटाला?
साल 2019 में आरबीआई को पीएमसी बैंक घोटाले का पता चला था। नकली बैंक खाते के जरिए 6500 करोड़ रुपये का लोन दिया जा रहा था। रिजर्व बैंक ने पैसे निकालने पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने इसे धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दायर किया। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले और जालसाजी के एक मामले की जांच कर रही है।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 27, 2020